हेल्लो दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे इस ब्लॉग में आज हम आपसे बात करेंगे की आप लोअग slide credit card ko kaise apply कर सकते है.
Slice क्रेडिट कार्ड एक ऐसा माध्यम है जिसे आप घर बैठे online क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकते है. Slice credit card एक e-credit card है जिसके द्वारा आप ऑनलाइन शौपिंग आदि सब कुछ कर सकते है. तो चलो दोस्तों अभी हम आपको Slice credit card के बारे में विस्तार से बतातेहाई की आखिर slice क्रेडिट कार्ड क्या है, हम स्लाइस क्रेडिट कार्ड को कैसे इस्तेमाल कर सकते है.
Table of Contents
Slice Credit Card Kya Hai ?
Slice credit card एक Visa क्रेडिट कार्ड है जो आपको अपने मोबाइल app के जरिये ऑनलाइन और ऑफलाइन फ्री में slice credit card प्राप्त करवाते है.
Slice क्रेडिट कार्ड भारत में एक बहुत ही अच्छा startup सिद्ध हुआ है क्युकी यह आपको फ्री में क्रेडिट कार्ड देने के साथ साथ आपको बहुत ही अच्छे रेवाड्स भी देता है तथा आपको शौपिंग या इससे transactions करने के बाद आपको 2% तक के cashback भी वापिस देता है.
स्लाइस क्रेडिट कार्ड की लिमिट कम से कम 500 रूपये से अधिकतम 10 लाख रूपये तक की होती है जिसमे से आपको आपका क्रेडिट की लिमिट मिलती है.
Slice क्रेडिट कंपनी का नाम Slicepay है और यह एक डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म है जिसे कोई भी व्यक्ति इस्तेमाल कर सकता है और कोई भी व्यक्ति इसे अप्लाई कर सकता है.
यह कार्ड स्टूडेंट, नोकरी करने वाले व्यक्ति तथा फ्रेलान्सिंग करने वाले व्यक्तियों के लिए बनाया है जिसका मतलब है की इसे कोई भी व्यक्ति अप्लाई कर सकता है.
Slice credit card ko apply करते वक़्त यह आपसे कोई भी शुल्क नही चार्ज करता है यह बिलकुल फ्री में आपको उपलब्ध होता है. Slice credit card से जब आप शौपिंग करते है तो आपको 3 महीने तक की no cost emi का आप्शन देता है. और इसके अलावा आप इससे upi के द्वारा भी अपने बैंक के खाते में पैसे ले सकते है जिसका आपको ब्याज चुकाना पड़ता है.
Slice Credit Card Ke Sansthapak ( Founder ) Kon Hai?
स्लाइस क्रेडिट कार्ड के संस्थापक (फाउंडर) राहुल बजाज है और इस कंपनी की शुरुआत सन 2015 में बंगलोर से हुए थी और इसका मुख्या कार्यालय भी बंगलोर में स्तिथ है.
इस कंपनी को रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने NDFC( नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी ) का लाइसेंस भी मिला हुआ है जिससे यह पता चलता है की यह कंपनी एक दम सिक्योर है हमें चिंता करने की कोई आवश्यकता नही है.
Slice credit card ke kya kya fayade hai
- अगर आपके पास पैसे नही है तो आप आसानी से स्लाइस कार्ड का इस्तेमाल करके अपने बैंक में पैसे ट्रान्सफर कर सकते है जिसके लिए आपको अगर से ब्याज देना पड़ेगा. आप यह पासी सीधे अपने खाते है UPI से ट्रान्सफर करवा सकते है.
- इस क्रेडिट कार्ड में आपको तुरंत ही लोन मिल जायेगा, किसी भी अन्य प्रकार के कोई भी डॉक्यूमेंट की जरुरत नही पड़ती है.
- इस क्रेडिट कार्ड के बहुत बड़ी बड़ी कंपनियों के साथ टाई उप है जैसे की फ्लिप्कार्ट, अमेज़न, मिन्त्रा आदि जिसपे आप आसानी से No cost EMI से सामान ले सकते है.
- इस क्रेडिट कार्ड में आपको 3000 रूपये से लेकर 10 लाख रूपये तक की क्रेडिट लिमिट मिलती है.
- अगर आप इससे पेमेंट करते है तो आपको 2% का कैशबैक भी मिलता है तथा अगर आप समय से इसकी पेमेंट करते है तो यह आपको रिवॉर्ड भी देता है.
- इस कार्ड को आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन कही पर भी इस्तेमाल कर सकते है.
- इस कार्ड को अप्लाई करने के लिए आपको कोई भी पैसा देने की जरुरत नही है यह क्रेडिट कार्ड आपको बिलकुल मुफ्त में मिलेगा.
Slice credit card hame kyu lena chahiye
जैसा की मेने आपको पहले भी बताया है की स्लाइस क्रेडिट कार्ड आपको बहुत ही ज्यादा फायदे में लोन अमाउंट देता है और साथ ही साथ इस क्रेडिट कार्ड को कोई भी अप्लाई कर सकता है चाहे वो एक स्टूडेंट हो या एक जॉब करता हुआ एम्प्लोई इसे हर कोई इस्तेमाल कर सकता है.
इस कार्ड को लेने के बाद आप बिना कोई ब्याज दिए No Cost EMI के साथ आप किसी भी चीज को ऑनलाइन खरीद सकते है चाहे वह कपडे हो या लैपटॉप इसे आप आसानी से खरीद सकते है.
स्लाइस पे के इस क्रेडिट कार्ड से अगर आप transactions करते है तो यह आपको 2% तक के कैशबैक बी भी प्रोवाइड करता है और साथ ही साथ अगर आप इसकी किश्तों को सही समय पर भरते है तो यह आपको रिवार्ड्स भी देता है.
यह कार्ड आपको बाकी क्रेडिट कार्ड के जेसा ही एक डिजिटल क्रेडिट कार्ड देता है जिसमे आपको 16 अंको का एक नंबर तथा उसकी expire date और cvv नंबर देता है जिससे आप ऑनलाइन transactions कर सकते है.
Slice credit card ko apply karne ke liye eligibility criteria kya hai
- इस कार्ड को कोई भी अप्लाई कर सकता है स्टूडेंट, फ्रीलांसर या फिर जॉब करने वाला व्यक्ति.
- इसमे आपका cibil score कम से कम 700 होना ही चाहिए, अगर इससे कम स्कोर है तो आपको स्लाइस कार्ड नही मिलेगा.
- स्लाइस के क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए आपकी कम से कम 18 साल की उम्र होनी चाहिए.
Slice credit card ke liye kon kon se document ki jarurat padti hai
- इस क्रेडिट कार्ड को बनाने के लिए आपको अपना आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस या पहचान पत्र ( वोटर आई डी कार्ड ) या पासपोर्ट की जरुरत पड़ती है जिससे की पते की पुस्ती हो सकते.
- उसके आलावा आपको पैन कार्ड की जरुरत पड़ती है.
- इसमे से आपको किसी 2 डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है पहला पैन कार्ड है और दूसरा आप अपने हिसाब से इसमे दाल सकते है.
- इन सब के आधार पर आपका cibil score चेक होता है और आपका क्रेडिट कार्ड बनता है.
Slice credit card ko apply karne ke liye kitna charges ya fees lagta hai
- क्रेडिट कार्ड अप्लाई पर तथा डिलीवरी करने तक यह आपसे चार्ज ( पैसे ) नही लेता है.
- इसकी किसी साल के लिए कोई फीस नही लगती यह कार्ड एक दम फ्री में मिलता है इसकी न ही annual fees लगती है और न ही recurring fees लगती है, एग एक दम मुफ्त ( फ्री ) में मिलता है.
- अगर आप लेट पेमेंट करते है तो आपका दिन का 35 रूपये करगे किया जायेगा या फिर 30% के हिसाब से चार्ज किया जायेगा जोकि maximum fees 2000 रूपये तक जा सकता है.
- अगर आप fuel पर 4000 से कम का transactions करते है तो तो आपको per billing cycle के हिसाब से 200 रूपये wave off हो जायेंगे.
- क्रेडिट कार्ड से पैसे लेते लेते समय तो charges लगते है वह आपको उस बात पर निर्भर करेगा की आप वह ब्याज कितने महीने में चूका पाओगे.
Slice credit card ko kaise apply karte hai
- Step 1: आपको सबसे पहले प्ले स्टोर पे जाकर स्लाइस के क्रेडिट कार्ड को डाउनलोड करना होगा. अगर आपको स्लाइस का एप्प नही मिल रहा है तो यहाँ पे क्लिक करके सीधे स्लाइस कार्ड के एप्प तक पहुँच जाओगे और वह से आपको यह एप्प डाउनलोड करना है.
- Step 2: डाउनलोड करने के बाद आपको अपने गूगल अकाउंट से लॉग इन करना होगा.
- Step 3: लॉग इन करने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा.
- Step 4: मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके पास एक OTP आईगी वो OTP आपको डालनी है.
- Step 5: OTP डालने के बाद आपको अपना नाम डालना है.
- Step 6: नाम डालने के बाद आपको सेलेक्ट करना है की आप एक स्टूडेंट है, फ्रीलांसर है या एक जॉब करने वाले आदमी. आपको इन तीनो में से एक को सेलेक्ट करना है.
- Step 7: उसके बाद में आपको lets go पे क्लिक करना होगा.
- यह सब करने के बाद आपको अपनी पूरी जानकरी भरनी है तथा बाद में अपना PAN कार्ड डालना है और उसके बाद आपको अपना address वेरीफाई करवाना होगा जिसके लिए आपको अपना आधार कार्ड की जरुरत पड़ेगी.
- एड्रेस वेरीफाई करने के बाद आपको अपनी एक सेल्फी अपलोड करनी होगी. यह सब करने के बाद आपको I Agree और Signature पे क्लिक करके आपको अपनी एप्लीकेशन को सबमिट कर देना है.
- सबमिट करने के बाद इसको वेरीफाई होने या करने में थोडा टाइम लगता है.
- एप्लीकेशन वेरीफाई होने के बाद आपका virtual कार्ड बन जायेगा और आपका फिजिकल कार्ड आपके पास कम से कम 5 – 7 दिनों में आपके एड्रेस पर पहुँच जायेगा.
Slice credit card ko kaise estemal karte hai or yeh kaam kese karta hai
इक बार आपका virtual क्रेडिट कार्ड बनने के बाद आप इसे कही पर भी इस्तेमाल कर सकते है. आप इस कार्ड को महीने की पहली तारीख से लेकर महीने की अंतिम तारीख तक इस्तेमाल कर सकते है.
और स्लाइस के क्रेडिट कार्ड की EMI भरने की लास्ट तारीख 5 है. आप महीने के शुरूआती पांच दिनों में कभी भी इसकी EMI भर सकते है. इसके जरिये आप अपने कार्ड के लिए ऑनलाइन PIN generate कर सकते है.
अगर आप 5 तारीख के बाद भुगतान करते है तो आपको एक्स्ट्रा चार्ज भी देना पड़ेगा. लेकिन अगर आप समय से इसका भुगतान करते है तो आपको यह रेवाड्स भी देता है.
Slice credit card par no cost emi kaise le sakte hai
अगर आप स्लाइस क्रेडिट कार्ड से no cost emi लेना चाहते है तो आप सिर्फ शौपिंग के माध्यम से ही no cost emi का आप्शन मिलेगा. आप अगर कसी भी platform जैसे की फ्लिप्कार्ट, अमेज़न या फिर मीटर जैसी कंपनियों से सामान लेना चाहते है तो आप इसके द्वारा गिफ्ट कार्ड ले सकते है.
आप अगर स्लाइस के क्रेडिट कार्ड के द्वारा गिफ्ट कार्ड लेते है तो आपको ज्यादा से ज्यादा 5 महीने तक की no cost emi का option देता है, यह कम भी हो सकता है.
तो अगर आप किसी भी plateform से शौपिंग करते है तो आपको यहाँ से गिफ्ट कार्ड लेकर ही शौपिंग करनी चाहिये जिससे की आप no cost emi का फायदा उठा सके.
Slice credit card customer care number kya hai
अगर आप स्लाइस कार्ड इस्तेमाल कर रहे है और आपको कोई परेशानी हो रही है तप आ[ यहाँ से सहायता ले सकते है.
Contact Us
- Mobile Number: +91-8047096430
- Email ID: help@sliceit.com
Registered Office
- गेराज प्रेन्योर्स इंटरनेट Pvt Ltd 747, Pooja Building, 80ft Road, 4th Block, Koramanga
- Bangalore – 560034
Slice credit card ki limit kese badhaye
अगर आप स्लाइस कार्ड की लिमिट को बढ़ाना चाहते है तो आपको लगभग सभी transactions आपको यही से ही करने होंगे, और आपको समय से EMi देनी पड़ेगी उसका भुगतान करना पड़ेगा. अगर आप एसा करते है तो आपकी slice card की लिमि अपने आप बढ़ जाएगी.
Slice credit card apply karte samay reject kyu ho jata hai
जब आप अपना स्लाइस अकाउंट बनाते है तो आपका अकाउंट बन जाता है लेकिन किसी कारण वश आपका अकाउंट रिजेक्ट हो जाता है क्युकी:
- आपने जो डॉक्यूमेंट अपलोड किये है वो पढ़े नही जा रहे है वो blure है ठीक से दिखाई नही देते है.
- जब आप अपनी सेल्फी लेते है तो आपकी सेल्फी ठीक से आपके डॉक्यूमेंट से मिल नही पाती.
- किसी अन्य क्रेडिट कार्ड का आपने समय से भुगतान नही किया हुआ हो तो आपको यह क्रेडिट कार्ड नही मिलेगा क्युकी आपका cibil score कम हो रखा है.
Slice credit card ko kaha par istemal kar sakte hai
अगर आप स्लाइस कार्ड को इस्तेमाल कर रहे है तो आप इसे लगभग सभी जगहों पे इस्तेमाल कर सकते है.
- आप इसके द्वारा ऑनलाइन शौपिंग कर सकते है.
- आप इसके द्वारा पेसो को बैंक में ट्रान्सफर कर सकते है और इस्तेमाल कर सकते है.
- आप इससे ट्रेवल की टिकेट बुक कर सकते है.
- आप इसके द्वारा मोबाइल,लैपटॉप आदि कुछ भी खरीद सकते है.
- आप इसके द्वारा ऑनलाइन खाना आर्डर कर सकते है.
इसे कई प्रकार की जगहों पर आप स्लाइस कार्ड को इस्तेमाल कर सकते है.
Slice credit card ko band kaise kar sakte hai
अगर आप स्लाइस कार्ड को इस्तेमाल नही करना चाहते है तो आप इसे बंद कर सकते है, इसे आप निष्क्रिय कर सकते है.
- आपको आपना स्लाइस अकाउंट बंद करने के लिए आपको सबसे पहले स्लाइस एप्प में लॉग इन करना होगा बाद में आपको
- प्रोफाइल में > सेटिंग्स के अंदर> ‘डीएक्टिवेट अकाउंट’ पर क्लिक करना होगा > उसके बाद में आपको ओटीपी दर्ज करना होगा।
- आप को यह ध्यान देना है की आप जब अपना खता बंद कर रहे है तो आप कोई भगतान बकाया तो नही है अगर है तो आप सबसे पहले उसका भुगतान करे.
Conclusion( निष्कर्ष )
दोस्तों मेने इस पोस्ट में आपको बताया की स्लाइस कार्ड क्या है और आप इसे कैसे अप्लाई कर सकते है. स्लाइस कार्ड एक बहुत ही बढ़िया आप्शन ही अगर आप रिवार्ड्स और कैशबैक पाना चाहते है तो. मैं खुद स्लाइस कार्ड का इस्तेमाल करता हूँ और मुझे यह क्रेडिट कार्ड बही ही अच्छा लगा.